*रोडवेज के संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी 19 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी संगठन ने कहा है कि निगम प्रबंधन और प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों को अनदेखा कर रही है। कहा है कि सरकार ने व प्रबंधक ने हमारी एकमात्र को भी अनदेखा किया है।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिंगवाल ने कहा कि संगठन प।ले से ही एक मात्र मांग नियमित करो और जब तक नियमित नहीं करते हो तब तक समान काम समान वेतन का लाभ दो को लेकर संघर्ष कर रहा है। कहा कि जब तक सरकार व प्रबंधक हमारी एकमात्र मांग को नहीं मानती हमको मजबूरी के कारण आंदोलन करने पर विवश होना पङ रहा है। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश जोशी ने कहा कि हमारा 5 अक्टूबर 2021 को पहले चरण का धरना होना है। सभी संविदा विशेष श्रेणी साथियों को अपने अपने शाखाओं में धरने पर बैठना है। जिन डिपो में हमारी शाखाएं नहीं बनी है, वहां की सभी संविदा विशेष श्रेणी साथी ही धरने पर बैठे हैं। संगठन मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में देहरादून मुख्यालय में धरना दिया जाएगा। यह धरना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर को होगा। सभी से इस कार्यक्रम को को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है। प्रदेश महामंत्री गोकुल सिंह कार्की ने कहा अगर सरकार ने व प्रबंधक ने हमारी मांग नहीं माने तो 19 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

Ad
Ad