हल्द्वानी। आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में 21:नवम्बर से होने वाली नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप संतोष ट्राफी में उत्तराखंड राज्य की टीम भी प्रतिभाग करेगी। यह प्रतियोगिता 21 नवम्बर से पांच दिसंबर तक दिल्ली और चंडीगढ़ में आयोजित की गई है।
उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आरिफ अली ने बताया कि केंद्र सरकार के कोविड नियमों के अनुसार टीम चयन के लिए ट्रायल तीन से पांच अक्टूबर तक स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी में होगा। तीन अक्टूबर को कुमाऊँ कै सभी जिलों के खिलाडियों का चयन होगा। दूसरे चरण में गढ़वाल मंडल के देहरादून, उत्तरकाशी और पौङी जिले के खिलाडियों का चयन होगा। चौथे चरण में पांच अक्टूबर को हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी के खिलाडियों की चयन प्रक्रिया पूरी होगी।
आरिफ अली ने बताया कि संतोष ट्राफी में प्रतिभाग करने वाले अंडर 21 के खिलाडियों की जन्म तिथि एक जनवरी 2002 या उसके बाद होनी चाहिए। कहा कि जिस जिले के खिलाडियों को जब का समय मिला है, उन्हें सुबह आठ बजे हल्द्वानी स्पोट्र्स स्टेडियम में नीरज पांडेय और सलीम सैफी से संपकॅ करने होगा।