*लखीमपुर खीरी की की घटना ने बता दिया- सत्ता के नशे में चूर हैं भाजपाई: दीपक बल्यूटिया*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे की कार से किसानों को रौदने की आलोचना की है।
श्री बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं। यही वजह है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में बेलगाम हो चुके भाजपा नेता ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। देश के किसान और आम जनता भाजपा को किसी भी हाल में माफ नहीं करेंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस घटना के अभी तक दोषी केंद्रीय राज्यमंत्री और, उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। इसके विपरीत पुलिस-प्रशासन किसानों का उत्पीड़न कर रही है। पूरी ताकत किसान नेताओं और कांग्रेस नेताओ को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने में लगाई जा सी है। कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्रीका अन्नदाता किसानों के लिए दिया गया बयान “सुधर जाओ नहीं तो हम सुधार देंगे” निंदनीय है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा पहले ही किसान आंदोलन को हिंसक तरीके से निपटने की तैयारी कर, चुकी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad