हल्द्वानी। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि निकाय चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भाजपा अब हर प्रकार के गलत हथकंडे अपना रही है। यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी के आईटी सेल द्वारा उनके एक सभा के दिए गए बयान को लोगों में भ्रामक प्रचार करने के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने तीखी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट कहा है, कि वह ऐसी मानसिकता वाले भाजपा के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे और वह भाजपा के इस कृत्य की निंदा भी करते हैं। यशपाल आर्य ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस द्वारा बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए अब भाजपा लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। राजनीतिक कुचक्र रास्ते हुए उनके बयान को भी तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। लेकिन वह ऐसे भाजपा की शरारती लोगों के खिलाफ पूरी तरह कानूनी कार्रवाई करेंगे।