भीमताल। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी कमला आर्या सहित भाजपा द्वारा अधिकृत सभासद प्रत्याशी की जीत भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों के आधार पर होगी! विधायक कैड़ा ने कहा हमारी सरकार द्वारा भीमताल नगर में कई विकास कार्य किये गए है। थपलिया मेहरा गाँव के मोटर मार्ग में टायल लगाना, जून स्टेट के मोटर मार्ग में टाइल लगाना, टी आरसी मोटर मार्ग में डामरीकरण व टाइल लगवाना,पार्किंग हेतु 4 करोड़ की स्वीकृति,शीघ्र ही निर्माण कार्य की शुरुआत होंगी , केंद्रीय विद्यालय का भवन निर्माण पूर्ण, भीमताल झील के पानी के हो रहे रिसाव की रोकथाम हेतु वैज्ञानिक व अनुभवी टीम की सहायता से 95 लाख रुपए से कार्य सम्पन्न, भीमताल के बाईपास नहर कवरिग रोड का चौडीकरण की 8 करोड़ रूपये से शुरुआत हो चुकी है,सीवर लाइन के निर्माण के लिए 2 अरब 75 करोड़ की घोषणा कर स्वीकृति, भीमताल में सीयम पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिनी स्टेडियम की घोषणा की जा चुकी है, भीमताल में पेयजल के लिये 1 अरब 35 करोड़ रूपये स्वीकृति हो चुकी है। जिससे भीमताल में हमेशा के लिये जल संकट की समस्या का समाधान किया जायेगा।
विधायक द्वारा विधायक निधि से समय -समय पर मंदिरों के जीर्णोद्धार, स्कूलो का जीर्णोद्धार सहित कई कार्य किये गए है तल्लीताल के मार्किट क्षेत्र में मोटर मार्ग में टाइल लगवाया गया, भीमताल के अस्पताल में एक्सरे मशीन लगवाना, साथ ही मरीजों व परिजनों को यातायात में असुविधा न हो इसके लिये अस्पताल में पार्किंग का निर्माण की शुरुआत भीमताल थाने से मल्ली ताल मेन मार्किट में टाइल लगाना, गोरखपुर एरिया से खुटानी तक टाइल लगाना, विकास भवन से वाईपास तक टाइल लगवा दिया गया है.
विधायक राम सिंह कैडा द्वारा नाविकों, टैक्सी स्टेंड के कर्मचारियों हित में कार्य किए है। भीमताल पंचायत को भीमताल नगर पालिका बनवाने में बहुत बड़ी उपलब्धी रही, विधायक ने जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। कहा पहली भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती कमला आर्या की जीत निश्चित है।