हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पुलिस के अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। मुखानी थाना पुलिस ने एक युवक के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी अभियान के तहत कवींद्र शर्मा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा। उपनिरीक्षक संजीत राठौर चौकी प्रभारी आरटीओ पुलिस बल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मां बाराही कॉलोनी के सामने गश्त पर थे। तभी अभियुक्त शिवराज रावत पुत्र घनश्याम रावत निवासी गली नंबर 3 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को स्कूटी संख्या ,यूके-04एई-3230 से अवैध शराब ले जाते हुए पकङा। उसे दो पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि उक्त शराब का अवैध व्यवसाय वह ललित आर्या पुत्र भगत सिंह निवासी जवाहर ज्योति दुमवाडूंगा के साथ मिलकर करता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 50 मीटर दूर एक जीने के नीचे 04 पेटी जिसमें 01 पेटी उपरोक्त मार्का अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल 03 पेटी शराब देशी शराब मार्का की बरामदगी करवाई। इसी प्रकार अभियुक्त के कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी शराब व 03 पेटी देशी शराब मार्का कुल 288पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 278/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने स्कूटी को अवैध शराब को परिवहन किए जाने पर एम0वी0 एक्ट में सीज की गई। इस मामले में ललित आर्या उर्फ लक्की की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है ललित आर्या पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौर चौकी प्रभारी आरटीओ,कांस्टेबल दीवान राम,कांस्टेबल नवीन राणा शामिल थे।