*क्या अब सुधर जाएंगी उत्तराखंड की सङक: 23 सङक की मरम्मत को 20 करोङ मंजूर*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य की 23 सड़कों के मरम्मत व सुधारीकरण के लिए 20 करोड़ मंजूर किए हैं। प्रमुख अभियंता (लोनिवि) को टेंडर प्रक्रिया कर जल्द सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
लोनिवि को चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सड़क निधि परियोजना के तहत लगभग 615 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ था। प्रमुख सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु ने इनमें से 23 कार्यों के लिए 20.43 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी जारी कर दी है। सुधांशु ने बताया कि राज्य गठन से वर्ष 2017 तक इस निधि में 614.85 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि लगभग साढ़े चार साल के भीतर 1124.28 करोड़ मिल चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad