हल्द्वानी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर उत्तराखण्ड प्रदेश के कांग्रेसी सात अक्टूबर को बाजपुर से गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, बरेली, लखीमपुर खीरी होते हुए सीतापुर के लिए कूच करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसान विरोधी तीन काले कानूनों को निरस्त किये जाने, लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की निर्मम हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की।
कहा कि इस मांग को लेकर सीतापुर कूच कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सभी वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।