*हल्द्वानी की सङकों की हालत खस्ता: हेल्मेट पहनकर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं की व्यापारिक नगरी हल्द्वानी की सङकों की हालत अभी भी नहीं सुधर पाई है। सङकों को ठीक करने की मांग की लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता ओं ने हेल्मेट पहन कर धरना दिया। कहा कि यदि सङक की हालत न सुधरी तो आदोलन किया जाएगा।
शहर की खस्ताहाल बदहाल सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू की अगवाई में तिकोनिया चौराहे में अनोखे अन्दाज में हेल्मेट पहनकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि हल्द्वानी की सड़कें हादसों का दावत दे रही है पैदल चलने के दौरान भी अब हेल्मेट की जरूरत लोगो को महसूस हो रही है। साहू ने कहाँ लगातार आन्दोलन प्रदर्शन के वावजूद सरकार व प्रशासन आँख बंद करे बैठा है जिससे जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। जल्द सड़्कों को ठीक नहीं किया गया तो जनहित में बहुत आन्दोलन खड़ा किया जायेगा।
काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट व महानगर संगठन मंत्री सचिन राठौर जिला उपाध्यक्ष कैलाश कोहली ने कहाँ प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नही बची जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही सड़को की बदहाली की वजह आये दिन हादसे हो रहे है।
धरना में पंकज कश्यप दीपा खत्री विशाल भारती किरन माहेश्वरी सचिन राठौर हैप्पी माहेश्वरी मो .शमीम योगेश कबड़वाल नन्दनी खत्री वीर पाल कश्यप लालू साहू सूरज कश्यप आदि बैठे।

Ad