दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह (89) की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई। अभी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के कार्डियो टावर में ले जाए गए हैं। डा. नीतीश नायक की टीम की देखरेख में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानाकरी के अनुसार, उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और वह लगातार चेस्ट कंजेशन की शिकायत कर रहे थे। डा. मनमोहन सिंह की जांच के लिए एम्स एक मेडिकल बोर्ड बना रहा है, जिसको अध्यक्षता एम्स के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया करेंगे। पिछले महीने 26 सितंबर को मनमोहन सिंह 89 साल के हुए हैं।