हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य अंडर 18 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला नैनीताल की बालक एवं बालिका वर्ग में टीम का चयन रविवार 17 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा है।
नैनीताल जिले के बास्केटबॉल संघ के उपसचिव अंकुश रौतेला ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन एमबी इन्टर कॉलेज, हल्द्वानी में 17 अक्टूबर को प्रातः 8:30 – 9:00 बजे तक होगा। इच्छुक खिलाड़ियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। उसके बाद प्रातः 9:00 बजे से चयन प्रक्रिया आरम्भ होगी। प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी 2003 या उसके बाद होना चाहिए।
अंकुश रौतेला ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण फॉर्म, जन्म प्रमाण पत्र(वास्तविक एवं फोटो स्टेट), आधार कार्ड(वास्तविक एवं फोटो स्टेट) लेकर 17 अक्टूबर प्रातः 8:30 पर चयन स्थान पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।