*हल्द्वानी के ऊंचापुल से हिम्मतपुर तल्ला तक सङक हाटमिक्स का काम शुरू*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के ऊंचापुल चौराहे से हिम्मतपुर तल्ला मोटर मार्ग का हॉट मिक्स कार्य का आज शुभारंभ हो गया है। यह कार्य कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत द्वारा स्वीकृत कराया गया है जिसकी लागत 32 लाख रुपए है। इस सङक के हाटमिक्स होने से लगभग 8 हजार की आबादी को सीधा फायदा होगा।
इस मार्ग के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद प्रमोद पंत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से अभी कुछ दिन पूर्व चौफुला चौराहे से ऊंचा पुल होते हुए हिम्मतपुर के त्रिमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग कार्य स्वीकृत किया गया है। जिसकी लागत 20 करोड़ रुपए है। इसके साथ सरकार ने पंनचक्की चौराहे से चौफुला होते हुए कठघरिया से कमलुवागंजा तक भी नहर को कवर करा कर सड़क निर्माण के लिए 30 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की है। जब यह नहर का कवर होकर सड़क बन जाएगी तो जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यह सड़के मिनी बायपास के काम करेंगी।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की सरकार कोरोना से रुके हुए कार्यो में लगातार तेजी ला रही है। नगर निगम के माध्यम से स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ खराब मार्गो को पुनः डामरीकरण कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश भगत ,पार्षद मनोज जोशी ,सहायक अभियंता ललित तिवारी, जूनियर अभियंता जे एस मार्तोलिया, हीरा सिंह ,पी एस जीना,जे एस आसवाल, प्रमोद ध्वनि,आनंद दुर्गापाल, हरीश सिंह, टीकम सिंह पतलिया, भगत सिंह कार्की, केसी पंत, देवेश धोनी, गणेश जोशी, के एस बोरा ,एम एस मेर उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad