हल्द्वानी। पंजाब को क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हराकर उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम ने वनडे मैच में सेमीफाइनल मैच का टिकट पक्का कर लिया है।
जयपुर के आर सी ए अकेडमी मैदान में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये। टीम के लिये सबसे ज्यादा रन प्रगति सिंह ने 23,खुशी चहल ने 20 रनों का योगदान दिया, तेज गेंदबाज मीनाक्षी जोशी ने 0 रन पर पंजाब के 2 बल्लेबाजो को पवेलियन भेजकर उत्तराखंड की टीम में खुशी भर दी,उत्तराखंड के लिये साक्षी ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट,मीनाक्षी जोशी ने 7 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट,कप्तान पूजा राज ने 10 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके, जबाब में उतरी उत्तराखंड की टीम की टीम की हालत उस समय खराब हो गई जब 5 विकेट 34 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट आये,उसके बाद नीलम भारद्वाज न लक्ष्मी बसेरा के साथ 94 रनों नाबाद की सझेदारी निभा कर उत्तराखंड को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। उत्तराखंड के लिये नीलम भारद्वाज ने 79* नाबाद लक्ष्मी बसेरा ने नाबाद 21*रन की पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी, पंजाब की ओर से मुस्कान ने 2 विकेट लिये।,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया उत्तराखंड की महिला अंडर-19 टीम की जीत पर नैनीताल जिले का सिर आज ऊंचा हुआ है,मीनाक्षी जोशी हल्द्वानी के आवास विकास की रहने वाली है और विगत कई वर्षों से हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी में कोच मनोज भट्ट/निश्चल जोशी से क्रिकेट के गुर सीख रही है,और वह केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही है,स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ द्वारा उसके दमदार प्रदर्शन पर खुशी जताई,वही नीलम भारद्वाज रामनगर के कॉर्बेट क्लब अकेडमी में कोच मो इसरार अंसारी के मार्गदर्शन पर क्रिकेट के गुर सीख रही है,वह रामनगर रेलवे पड़ाव की रहने वाली है और जी जी आई सी रामनगर में 11 वी कक्षा की छात्रा है,जबकि लक्ष्मी बसेरा लालकुआं के बिन्दुखत्ता में रहकर क्रिकेट के गुर सीख रही है,इन खिलाड़ियों ने अपने आगे बढ़ने पर अपने कोच/माता-पिता/क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड( सीएयू) के सचिव महिम वर्मा व सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा का आभार जताया और कहाँ इनके मार्गदर्शन से ही आज हमने ये मुकाम हासिल किया है।