*पांचवीं सुमित मल्होत्रा स्मृति फुटबॉल: महाराष्ट्र को हरा नैनीताल की टीम ने जीता उद्घाटन मैच*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान में मंगलवार को पांचवी सुमित मेहरोत्रा स्मृति अखिल भारतीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई। मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शरद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि शिखर समूह के प्रमुख मनोज जोशी की मौजूदगी में प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
देश के 11 राज्यों की टीमों के बीच आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के नॉक आउट दौर में उद्घाटन मुकाबला महाराष्ट्र एवं नैनीताल की गैलेक्सी टीमों के बीच खेला गया, जिसे नैनीताल ने 3-1 के अंतर से जीत लिया। वहीं दूसरा मैच फनटूस नैनीताल ने तेलंगाना से 1-0 के अंतर से जीता। इसी तरह तीसरे मैच में अयारपाटा नैनीताल ने राजस्थान को 3-2 से, चौथे मैच में किलर्स नैनीताल से अल्मोड़ा को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से, पांचवे मैच में रामनगर ने कोलकाता की टीम को 4-0 से, छठे मैच में हल्द्वानी की शिवा स्पोर्ट्स ने नैनीताल की शेरवुड रेंजर्स को 2-0 से और सातवें मैच में शीला माउंट नैनीताल ने रुद्रपुर को 2-1 हराया। रवींद्र बिष्ट, भगवत मेर, अजीत, भानु पांडे, धीरज पांडे, हेमंत बिष्ट व अनुज साह ने रेफरी के रूप में योगदान दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad