*अल्मोङा के आरतोला के पास जली कार के नजदीक मिले घायल ने भी दम तोङा*

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाक के आरतोला के पास कार में जले हुए शव का पास ही मिले दूसरे घायल की भी मौत हो गयी है। एक मृतक के परिजनों ने राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। राजस्व पुलिस जांच में जुटी हुई है।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर पनुवानौला के नजदीक पतोड़िया फार्म के पास खेत पर कार संख्या यूके04एन-4113 पूरी तरीके से जली थी। कार के अंदर ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बुरी तरीके से जला हुआ था।  जबकि एक आदमी कार से कुछ दूरी पर गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था। देर रात उसने भी हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार को मृतक के परिजन राजस्व पुलिस के पास पहुचे। उन्होंने बताया कि सिब्बन राम दो दिन से लापता है। गाड़ी भी उसकी ही है। फोन भी नही लग रहा। उनका कहना था कि जला हुआ शव सिब्बन का ही है। जिसके बाद राजस्व पुलिस अजात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
तहसीलदार धौलादेवी कुलदीप पांडे ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पहचान की है। उन्होंने कहा कुछ संदिग्धों के नाम भी आ रहे है उनके परिजनों के डीएनए भी लिए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad