*सुमित मल्होत्रा स्मृति फुटबॉल का फाइनल मुकाबला नैनीताल की शीला माउंट ने जीता*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल में आयोजित पांचवी सुमित मल्होत्रा स्मृति अखिल भारतीय 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नगर खी शीला माउंट ने जीत ली है।
नैनीताल के डीएसए मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में शीला माउंट ने चेजसॅ की टीम को 1-0 के अंतर से पराजित किया। फाइनल मुकाबला खेलने वाले सभी खिलाडियों को पुरस्कार दिए गए। मैन आफ द टूर्नामेंट चेजसॅ के वसीम को दिया गया। उन्हें 5100 का नकद पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाडी का पुरस्कार शीला माउंट के रवीन्द्र को व चेजसॅ के नितेश ढेक को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के रुप में 2100-2100 का नकद पुरस्कार दिया गया। रामनगर के कारण राणा को बेस्ट प्रोसेसिंग खिलाडी की ट्रॉफी नैनीताल बैंक के चेयरमैन दिनेश पंत ने भेंट की। पुरस्कार वितरण समारोह में निर्माण मुखर्जी, शिखर ग्रुप की ओर से निदेशक नीरज जोशी, समाजसेवी सरस्वती खेतवाल, भुवन बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad