काशीपुर। लम्बे समय से अनैतिक व्यापार जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दे रहे चार महिला समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि गैंग लीडर महिला व उसका पुत्र मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने सभी आरोतिपों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस वांछित महिला व उसके पुत्र की तलाश में जुटी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जिस्म फरोशी के धंधे का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को ग्राम सरवरखेड़ा की गोविन्द कालोनी में अनैतिक देह व्यापार से संबंधित सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीते दिवस की दोपहर ग्राम सरवरखेड़ा की गोविन्द कालोनी स्थित एक मकान में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे में लिप्त जनपद व थाना बिजनौर के खत्रियान हाल ग्राम सरवरखेड़ा की गोविन्द कालोनी निवासी जेबा पत्नी वसीम, जनपद नैनीताल के कालाढूंगी व हाल ठाकुरद्वारा चुगी होलिका मंदिर के निकट निवासी निशा पाण्डे पत्नी मोहन चन्द्र पाण्डे, रामनगर की गुलरभट्ट शक्ति नगर निवासी शबाना पत्नी अलाउद्दीन, थाना ठाकुरद्वारा के शरीफ नगर नई बस्ती व हाल ग्राम सरवरखेड़ा की गोविन्द कालोनी निवासी मुन्नी पत्नी रमेश व ग्राहक प्रतापपुर के ग्राम गढ़ी इन्द्रजीत निवासी रणजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से देह व्यापार में प्रयुक्त सामग्री समेत 6950 रूपये की नकदी भी अभियुक्तों से बरामद की है। सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि जिस घर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था वह गैंगलीडर अफरोज जहाँ पत्नी स्व. तैमूर का है।
उन्होंने बताया कि अफरोज जहां अपने पुत्र दानिश के साथ बाहर से लड़कियां व तलाकशुदा औरतों को अपने घर बुलाकर व ग्राहकों को अपने घर बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चलाती है। लोगों का शक न हो इस लिये अफरोज जहां एक समय पर एक ही ग्राहक को बुलाती थी तथा उसके जाने के बाद दूसरे ग्राहक को बुलाया जाता था। जिसके एवज में अफरोज जहां ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करती थी। छापेमारी के दौरान अफरोज जहां व उसका पुत्र दानिश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। बताया कि पुलिस आरोपितों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस ने सभी आरोपितों का धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस टीम में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, कुंडा थानाध्यक्ष अरविन्द चौधरी, उपनिरीक्षक अशोक फर्त्याल, अर्जुन सिंह, महिला उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी, कां. नीरज बिष्ट, त्रिलोक सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार, महिला कां. लोकेश देवी व होमगार्ड चेतन चौहान रहे।






