*असम विधानसभा उप चुनाव: भाजपा गठबंधन को बङी कामयाबी, सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज*

ख़बर शेयर करें -

गुवाहाटी। असम में पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन ने सभी जीत ली हैं। भाजपा ने जहां तीन सीटें जीतीं वहीं उसके सहयोगी दल युनाइटेड पीपुल्स पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की।
इस जीत को असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा ने असाधारण बताते हुए कहा कि उत्तर पूर्व के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है। सरमा ने कहा, ‘हमने पांचों सीटें बड़े अंतर से जीती हैं। असम में आज की चुनावी जीत साधारण नहीं है। हमने हर सीट आम चुनाव से ज्यादा मार्जिन से  जीती है। उत्तर पूर्व के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास प्रकट किया।
भाजपा के फणी तालुकदार, रूपज्योति कुर्मी व सुशांता बोरगोहैन ने अपनी अपनी सीटें कायम रखी हैं। तालुकदार ने भबानीपुर, कुर्मी ने मारियानी व बोरगोहैन ने थोवरा सीट से जीत हासिल की। इन तीनों सीटों पर ये ही नेता इस साल के आरंभ में हुए विस चुनाव में अन्य दलों में रहते हुए जीते थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
रूपज्योति कुर्मी ने असम की मारियानी सीट से छठी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी लुहित कोनवार को 40,104 वोटों से हराया। वहीं तालुकदार ने भबानीपुर सीट से दूसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के शैलेंद्र दास को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। इसी तरह बोरगोहन ने थोवरा सीट 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत कर अपने पास कायम रखी।
भाजपा की सहयोगी यूपीपीएल ने गोसाईगंज सीट पर जीत दर्ज की। उसके प्रत्याशी जिरोन बसुमतारी ने कांग्रेस प्रत्याशी जोएल तुडू को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं पार्टी के जोलेन डाइमेरी ने तुमुलपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गणेश कचारी को 57 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव बीपीएफ व यूपीपीएल विधायकों के निधन के कारण कराए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad