*पांच नवंबर को साढ़े तीन घंटे केदारनाथ धाम में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 700 पुलिस कमीॅ होंगे तैनात*

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री केदारनाथ में करीब साढ़े तीन घंटे तक ठहरेंगे। बाबा केदार के दर्शन के बाद वह आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावारण करने के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल केदारनाथ में डेरा डाले हुए हैं।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े सात बजे धाम पहुंचेगे और करीब 11 बजे लौट जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर के लिए उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है।
उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर के आसपास बेरीकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा चार पुलिस अधीक्षक, ग्यारह पुलिस उपाधीक्षक, पीएसी की तीन कंपनियों समेत सात सौ पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad