*राजधानी में सक्रिय साइबर ठग: तीन लोगों के खातों से उड़ाए दो लाख 63 हजार रुपए*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने दो लाख 63 हजार रुपये की साइबर ठगी के तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां ठग ने खुद को आर्मी हेडक्वाटर से बताकर एक महिला से 96 हजार की ठगी की। शिकायतकर्ता पूनम ध्यानी निवासी चुक्खूवाला ने बताया कि उनकी चुक्खूवाला में ही दुकान है।
आठ नवंबर को एक व्यक्ति ने खुद को आर्मी हेडक्वार्टर से बताकर 400 लीटर फिनाइल देने की बात कही। महिला ने पहले पेमेंट करने को कहा तो शातिर ने कहा कि थोड़ी देर में आर्मी हेड क्वाटर से अकाउंटेंट का फोन आएगा। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया और महिला से खाते संबंधी जानकारी ले ली। इसके बाद ठग ने महिला के खाते से 96 हजार रुपये निकाल लिए।
इसी तरह विशाल बहादुर निवासी रामबाग कालोनी, कांवली ने बताया कि चार नवंबर को उन्हें किसी का फोन आया कि वह उनका दोस्त बोल रहा है और वो उनके खाते में रुपये डाल रहा है। अज्ञात व्यक्ति ने विशाल बहादुर के खाते की डिटेल लेते हुए खाते से एक लाख 10 हजार रुपये निकाल लिए। वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर दिव्या शाह निवासी लोहिया नगर ने बताया कि उन्होंने पांच नवंबर को आनलाइन एक ड्रेस का आर्डर दिया था। पेमेंट भी उन्होंने आनलाइन ही की। छह नवंबर को उन्हें एक मैसेज आया कि आर्डर रद कर दिया गया है। युवती ने जिस साइट से आर्डर किया था उसका हेल्पलाइन ढूंढा और फोन किया। हेल्पलाइन से व्यक्ति ने कहा कि पेमेंट खाते में आ जाएगी इसके लिए उसने एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही युवती के खाते से 57 हजार रुपये निकल गए। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad