*अंडर 14 जिला लीग क्रिकेट: हिमालयन व आरएस एकेडमी ने जीते अपने मैच*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के जीएनजी क्रिकेट मैदान कमलुवगांजा में आयोजित जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला लीग का पहला मुकबला हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया,हिमालयन के कप्तान ने टॉस जीतकर हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया,हिमालयन के गेंदबाजों ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी के बदौलत हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन को 23.2 ओवर में 81 रन पर समेत दिया,टीम के लिये एकमात्र बल्लेबाज नीरज पनेरू ने 8 चौके की मदद से 48 रन बनाये इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक भी नही पार कर सका,हिमालयन के लिये देवानन्द जोशी ने 4 व पीयूष जोशी ने 2 विकेट लिये,जवाब में उतरी हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की टीम के बल्लेबाजो को भी निर्धारित लक्ष्य को पाने में विकेट में टिकना मुश्किल हो गया लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज गोविंद सिंह ने 3 चौके की मदद से नाबाद 29 *रन की पारी खेलकर 18 वे ओवर में टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी,इसके अलावा प्रतीक तिवारी ने 2 चौके की मदद से 11 रन बनाये, हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन के लिये भावेश आर्या ने 5 विकेट लेकर मैच को रोचक बनाया लेकिन टीम को जीत नही दिला सका,स्कोर–हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन 24.2 ओवर में, -81/10,हिमालयन क्रिकेट एकेडमी- 18 ओवर में 82/7 ,दूसरा मैच एस आर एस क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी व रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला गया,रामनगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,एस आर एस एकेडमी हल्द्वानी ने 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये,टीम के लिये उपेंद्र राजपूत ने 3 चौके की मदद से 30 रन,विशाल खाती ने 2 चौके की मदद से 11 रन रामनगर के लिये जयवर्धन ने 4 करन नेगी ने 2 विकेट लिये,जबाब में उतरी रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच हार गई,टीम के लिये करन नेगी ने 7 चौके की मदद 41 रन,अभिराज बोरा ने 11 रन बनाये, एस आर एस एकेडमी के लिये अराध्य ने 3 और निशांत ने 2 विकेट लिये,स्कोर कार्ड-एस आर एस एकेडमी 21.2 ओवर में 117/10, रामनगर 25 ओवर में 100/9,आज के मैच के अंपायर मुकुल और विकास जबकि स्कोरर हरप्रीत सिंह व अजय भट्ट ने की,आज पहले मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता विजय सिजवाली व दूसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ,किशन अनेरिया,मनोज पंत,गोविंद सिंह टाकुली, सुरेंद्र नदगली मौजूद थे, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया 18 नवंबर को बृहस्पति वार को पहला सेमीफाइनल मैच जी एन जी क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी और एस आर एस क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी के मध्य 10 बजे से खेला जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad