*फोटो खीचने के चक्कर में गौला पुल से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सैल्फी लेने के चक्कर में एक और, युवक की गौला नदी में गिरने से मंत हो गई। घर कः एकमात्र कमाने वाले युवक की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी 21 वर्षीय नूर हसन पुत्र छोटे एल्यूमिनियम का का करता था। आज सुबह लगभग 8 बजे वह रेहान नामक युवक के साथ गौलापार जा रहा था। जब वह गौलापुल पर पहुंचे तभी उसके दिमाग में ख्याल आया कि एक फोटो खींच ली जाए। उसने रेहान से फोटो खींचने के लिए कहा और पुल की रेलिंग पर बैठ गया। रेलिंग पर बैठते ही उसका संतुलन बिगड़ गया और पुल से नीचे जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे नीचे गिरता देख रेहान ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों की मदद से नूर हसन को किसी तरह से ऊपर लाया गया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नूर हसन की मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है नूर हसन घर का इकलौता कमाने वाला था जिससे परिजनों के समक्ष आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौलापुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पिछले दिनों एक युवती भी गौलापुल से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। पुल पर ज्यादातर हादसे सेल्फी लेने के प्रयास में हुए हैं। हालांकि पुलिस की गश्त भी गौला पुल पर रहती है लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान को खतरे में डालने में गुरेज नहीं कर रहे हैं।
बताया गया है कि नूर हसन के पिता विकलांग हैं। घर के बड़े बेटे के यूं अचानक चले जाने से विकलांग पिता की बैसाखी टूट गई है। नूर हसन की गैस गोदाम रोड पर दुकान है। वह पूरे परिवार का इकलौता कमाऊ पूत था। गुरूवार को फोटो लेने के चक्कर में उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, वहीं उसके पूरे परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में नूर हसन सबसे बड़ा पुत्र था। उससे छोटे तीन भाई और दो बहनें हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad