*अंडर 14 जिला लीग क्रिकेट: जीएनजी किक्रेट एकेडमी ने जीता फाइनल मुकाबला*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के जी एन जी मैदान कमलुवागांजा में जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला लीग में आज का पहला सेमीफाइनल एस आर एस एकेडमी हल्द्वानी और जी एन जी क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया,टॉस जीतकर जी एन जी एकेडमी के कप्तान मनमोहन भंडारी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,टीम 27 ओवर में 117 रन बनाकर पूरी टीम आऊट हो गई,टीम के लिये कोनार्क बसेरा ने 6 चौके की मदद से 46 रन कुशाग्र पांडे ने 3 चौके की मदद से 16 रन एस आर एस क्रिकेट एकेडमी के लिये आराध्य देव जोशी ने 4 ,उज्ज्वल क्वीरा ने 2 विकेट लिये,जबाब में उतरी एस आर एस क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.2 ओवर में 75 रन पर पूरी टीम सिमट गई, सलामी जोड़ी 30 रनों की साझेदारी निभाई,सलामी बल्लेबाज उपेन्द्र ने 1 छक्के 1 चौके की मदद से 18 रन,एस आर एस एकेडमी के 67 पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट आये,जी एन जी क्रिकेट एकेडमी के हर्षित जोशी ने 3 कोनार्क ने मनमोहन भंड़ारी ने 2-2 विकेट लेकर टीम के बल्लेबाजो को टिकने का मौका नही दिया और मैच को 42 रन से जीत लिया, स्कोर कार्ड- जी एन जी एकेडमी-27 ओवर में 117/10,एस आर एस एकेडमी -20.2 ओवर में 75/10,मैच के अंपायर मुकुल कुमार और विकास उपाध्याय स्कोरर हरप्रीत सिंह और अजय भट्ट ने की,आज मैच के मुख्य अतिथि आप नेता सुमित टिक्कू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया,साथ ही युवा खिलाड़ियों को देश/ प्रदेश का भविष्य बताया,आयोजक मंडल ने मुख्यअतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,किशन अनेरिया,मनोज पंत,दीप आर्या, फैजल, विक्की कुमार मौजूद थे,
जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कल शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के मध्य 10 बजे से खेला जायेगा,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad