*नशे के खिलाफ दौङी हल्द्वानी, 2500 लोगों ने किया प्रतिभाग, दर्शन, लक्ष्मी, दीपक, आशा, शुभ व खुशी प्रथम*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।देव भूमि जन चेतना मंच के तत्वावधान में जस गोंविन स्कूल में संपन्न हुई कुमाऊं हाफ मैराथन में 15 किलोमीटर दौङ में प्रथम दर्शन सिंह,द्वितीय हरीश नेगी,तृतीय आनंद सिंह रहे।महिला वर्ग में प्रथम लक्ष्मी,द्वितीय एकता और तृतीय मनीषा रही। 7 किलोमीटर में पुरुष वर्ग में दीपक भट्ट,हिमांशु पडलिया और प्रकाश भट्ट प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में आशा बिष्ट,रिया बधानी, तुलसी बिष्ठ क्रमश प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
दो किलोमीटर संदेश रैली दौड़ में बालक वर्ग में शुभ आदित्य,पारस जोशी,ध्रव जोशी प्रथम,द्वितीय और तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग में खुशी,पायल और प्रियानशी प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
लगभग ढाई हजार(2500) युवाओं ने नशे के खिलाफ इस रैली में भाग लिया।
अर्जुन अवार्डी और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दीपक ठाकुर,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बलजीत सिंह और ओलंपियन राजेन्द्र रावत ने किया सम्मानित।
आज नशे के खिलाफ कुमायूं हाफ मैराथन में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी दीपक ठाकुर, बलजीत सिंह,ओलम्पियन आर एस रावत,आईएएस प्रतीक जैन,पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र,संस्था के अध्य्क्ष विकास भगत,कोतवाल अरुण सैनी,डॉ नीलाम्बर भट्ट ने वन्दे मातरम गा कर सुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी दीपक ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।उन्होंने युवाओं से खेलो की तरफ रुझान बढ़ाने का आह्वान किया।
ठाकुर ने कहा की अभिभावकों को भी बच्चो पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिस से परिवार नशे से बच्चो को दूर रख रखे। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल आई ए एस प्रतीक जैन ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की आज नशा एक ऐसी बुराई है जो परिवारों को जड़ से खत्म कर दे रही हैं। नशे की चपेट में आकर युवा नष्ट हो जाते हैं जिस से देश का भविष्य पर संकट उत्पन्न हो सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीलाम्बर भट्ट ने कहा की परिवार की प्राथमिकता है कि वो अपने बच्चो की संगति पर नजर रखें। वो उनके व्यवहार में आने वाले बदलावों को नज़र अंदाज़ न करें।युवाओ को अपने रोल मॉडल्स सोच समझ कर बनाने होंगे और सिनेमा के प्रभाव से बचने के लिए अन्य मनोरंजन के साधनों को ज्यादा अपनाना होगा।
युवाओ को खेलकूद में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। जिससे उनमें तनाव से लड़ने की इच्छा शक्ति प्रबल हो सके।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बलजीत सिंह ने कहा की समाज को भी अपने कर्तव्य को अच्छे से समझना होगा। अगर समाज मे कोई ऐसी गैरकानूनी गतिविधि होती हैं तो पूरे समाज को उसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। अकेले सरकार या प्रशासन इससे निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
इस अवसर पर ओलंपियन राजेन्द्र रावत ने कहा की बच्चो में पढ़ने की आदत का विकास करना चाहिए।  बाल अवस्था से ही उन्हें स्कूल पाठ्यक्रम से अलग कुछ अच्छी किताबे जरूर पढ़ने के लिए कहे। और युवाओ को भी दिन का कुछ न कुछ समय पढ़ने में अवश्य देना चाहिए।
इस अवसर पर पॉलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने कहा की परिवार में बड़े लोगो से आहवान किया की जागरूकता के साथ बच्चो का साथ दे। वो ध्यान रखे कि घर मे बच्चो के सामने नशे से संबंधित कोई गतिविधि न करें।
इस अवसर पर कार्यकम्र सयोजक विकास भगत ने कहा की यह कार्यकम्र समाज से नशे की कुरीतियो को दूर रखने हेतु आयोजित किया गया है क्योंकी नशे से अगर आज का युवा खराब होगा तो उसका नुकसान सीधा देश को होगा।और अगर देश खराब होगा तो देश को ओलंपिक में मैडल लाने वाले युवा,सेना में जाने वाले युवा ,डॉक्टर इंजीनियरिंग अधिकारी कहा से मिलेंगे?
हम सब को देश के युवाओं को बचाने के लिए ऐसे लोगो का विरोध करना होगा जो चंद पैसे के लालच में देश के भविष्य से धोखा कर रहे है।नशा बाटना भी एक तरह का देश द्रोह है। कार्यकम्र में मच का संचालन प्रभाकर जोशी और गौरव जोशी ने किया। मैराथन परमवीर पम्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई।मैराथन ज्यूरी में ममता पाठक, मंजू कांडपाल,जितेंद्र पाठक प्रमुख रूप से रहे।
कार्यक्रम में वलियांटर के रूप में गुरेन्द्रजीत सिंह,कैलाश भगत,नागेश चंद,किशन दर्मवाल,दीपू नेगी,मनोज जोशी,परमवीर पम्मा,गौरव जोशी,कमल दुर्गापाल,अशोक पढालनी, श्रीकांत पांडेय,भवान सिंह बिष्ठ,मनमोहन बसेड़ा,गिरीश पढालनी,कुंदन बसेड़ा,नानू मेहरा,शिवम पांडेय, हरीश कांडपाल,नवनीत राणा,चन्द्र प्रकाश उपाध्याय,दीपू भगत,अक्षय सुयाल,मनीष आर्य,हिमांशु मिश्र,शुभांकर दर्मवाल,मयक मेहरा,भूपेंद्र मोनी,मनोज बनकोटी,संदीप मेहरा,विक्रम चिलवाल, भानु बिष्ठ,कुंदन भाकुनी,त्रिलोक निगलतिया,रोहित पांडेय,तरुण बिष्ठ,वीरेन्द्र बिष्ठ,नवीन पांडेय,दीपांशु जीना,पंकज सूर्या,हर्षित पंत,पंकज कुंजवाल जी प्रमुख रूप से रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad