हल्द्वानी। कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता व जिला महामंत्री हेमन्त साहू को युवक कांग्रेस का हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उम्मीद जताई है कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए तेजी से काम करेंगे।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने जारी नियुक्ति पत्र में कहा है कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। कहा कि महानगर इकाई का गठन कर कर्मठ और निष्ठावान कार्यकताओं को स्थान देंगे। नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कांग्रेस नेतृत्व व युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।