*महिला सशक्तिकरण को बढावा देने को स्वरोजगार के अवसर पैदा करना जरूरी: डाॅ हरीश बिष्ट*

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। ब्लाक परिसर भीमताल में नवनिर्मित कैंटीन का शुभारंभ हो गया है। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने कैंटीन का शुभारंभ किया। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसके संचालन की जिम्मेदारी महिला स्वंय सहायता समूह को दी गई है।
उद्घाटन करते हुए डा. बिष्ट ने कहा कि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के उदृदेश्य से कैंटीन का निर्माण किया गया है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इसके संचालन की जिम्मेदारी तुलसी महिला स्वंय सहायता समूह को दी गई है। उन्होने उम्मीद जताई कि महिला समूह कैंटीन का संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए आजीविका संवर्धन करेगा। स्वंय सहायता समूह के सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान बीडीओ रमेश चंद्र भट्ट, डीपीओ मनरेगा नीरज कुमार जोशी, दुर्गादत्त पलड़िया, नवीन क्वीरा, पूरन भट्ट, रामपाल गंगोला, ललित मेहरा, बिपिन सनवाल, राजेंद कोटलिया, कमला देवी, हेमा आर्या, कमला गोस्वामी, कुंदन सिंह जीना, मंजू पलड़िया, नवीन क्वीरा, जया बोरा, राधा कुल्याल, सुरेश चंद्र पंत, ब्लॉक कृषि प्रभारी डा. ममता जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad