नैनीताल बस स्टैंड के स्वामित्व को लेकर रोडवेज कर्मचारी आंदोलित, विधायक सुमित हृदयेश का मिला समर्थन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रोडवेज कर्मचारियों ने नैनीताल तल्लीताल बस अड्डे का स्वामित्व परिवहन निगम को दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। मंडलीय प्रबंधक कार्यालय काठगोदाम में कर्मचारियों ने प्रर्दशन किया। आंदोलन को हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने भी समर्थन मिला। अब नैनीताल परिक्षेत्र के कर्मचारी 14 अक्टूबर से कार्य बहिश्कार करेंगे।
मंडलीय प्रबंधक कार्यालय काठगोदाम में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकत्र हुए कर्मचारियों ने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
सुबह से ही,धरना-प्रदर्शन शुरू किया, जो सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चला।,धरना-प्रदर्शन में काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर,भवाली,रामनगर,काशीपुर,राअल्मोड़ा, रानीखेत डिपो के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
आंदोलन में नैनीताल बस स्टेशन का स्वामित्व परिवहन निगम को ना दिए जाने के संबंध में रोडवेज कर्मचारियों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा बस स्टेशन को कुमाऊँनी शैली के रूप में विकसित किए जाने के नाम पर तोड़ा गया। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया था कुमाऊँनी शैली में विकसित किए जाने के बाद बस स्टेशन का स्वामित्व परिवहन निगम को दिया जाएगा, परंतु सौंदर्यकरण होने के बाद भी बस अड्डे का स्वामित्व परिवहन निगम को नहीं दिया गया। परिवहन निगम के कर्मचारियों में आक्रोश है जिसके विरोध में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं।

आंदोलन में स्थानीय विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष कल्पित मेहरा ने भी समर्थन दिया। सभा की अध्यक्षता मुकेश वर्मा द्वारा की गई व संचालन श्याम सिंह शाही द्वारा किया गया।

इस मौके लीला बोरा,आन सिंह जीना, कमल पपनै, मुकेश वर्मा, एल डी पालीवाल,राम प्रीत यादव , नवनीत कपिल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, ललित पांडे, जगदीश कांडपाल, शंकर सिंह, जोगेंद्र सिंह, मनोज भट्ट,मनोज मनराल,सूरज बाबू,चंदशेखर शर्मा,.सतनाम सिंह, गोपेश्वर श्रीवास्तव,णनवीन ईटनी , रचना बिष्ट, रूप किशोर, दिनेश दुमका, हेम बेलवाल, अखिलेश जोशी, टीका सिंह मेहरा, दीपक कुमार, सुभाष मिश्रा,आंनद बिष्ट,राजेश कोहली, अरुण सिंह , नरेश पाल, जलील अहमद,राकेश राठौर,राम कुमार,संदीप रेसवाल,कैलाश कांडपाल,राहुल राणा,पवन कुमार,रवि पालीवाल,मोहन आर्या,गजेंद्र सिंह,कमल जीना,हेमंत गड़िया,योगेश जोशी,विजय अधिकारी, नवीन ईटनी,आंनद जोशी,रचना बिष्ट,प्रमोद बर्गली,प्रदीप शर्मा,नितिन दीक्षित,ब्रजेश सिंह ,मंजू तिवाडी,सीमा सिंह,शबाना, सुमन अग्रवाल,मुकेश बुधानी,सतनाम सिंह ,कुलदीप रावत,जसवीर पाल सिंह,कमल बिष्ट, हरपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad