*भीमताल बीडीसी की बैठक में गुस्साए जनप्रतिनिधि: गांवों की जनता पानी को भटक रही, अफसर नहीं उठाते फोन*

ख़बर शेयर करें -

भीमताल (नैनीताल)। भीमताल क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने अफसरों की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया। खासकर पानी की समस्या को लेकर खासा बवाल हुआ।
विकासखंड सभागार में भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों की समस्याओं के हल नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधानों ने कहा कि आपदा के बाद से पानी की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं। लेकिन जलसंस्थान के अधिकारी पानी की समस्या हल करने में नाकामयाब साबित हुए हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। जनप्रतिनिधियों की समस्या पर ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने जलसंस्थान विभाग के अधिकारियों से कार्यप्रणाली सुधारने के साथ ग्रामीणों की समस्या हल करने को कहा। बिष्ट ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा। बिष्ट ने काठगोदाम से नैनीताल एनएच में हो रहे गड्ढों और कलमटों को हर हालत में 30 दिसंबर तक सही नहीं होने पर जांच कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग से 30 तक क्षतिग्रस्त पोलों को सही करने और 3 जनवरी तक भीमताल-रानीबाग मार्ग को बंद नहीं करने के लिए लोनिवि अधिकारियों से कहा। ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे ने सरियाताल में लोगों द्वारा अतिक्रमण कर झील की सुंदरता खत्म करने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों से ग्रामसभाओं की एनओसी लेने के बाद ही पर्यटन कारोबारियों को अनुमति देने को कहा। इसके लिए मानक तय करने को कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से हल करने को कहा। इस दौरान बीडीओ रमेश भट्ट, परियोजना निदेशक अजय सिंह, प्रधान जया बोहरा, राधा कुल्याल, लीलावती, हेमा आर्या, नीमा पलड़िया, कमल गोस्वामी,मनोज चनोटिया, सनी सोनकर,प्रेमा मेहरा आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad