श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत विद्यालय की 51 निर्धन छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए

ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सैनी के द्वारा चलाए जा रहे ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत विद्यालय की 51 निर्धन छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस अभियान के तहत पूर्व में भी विद्यालय की निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई है। जिन छात्राओं के पास इस सर्दी मे विद्यालय की निर्धारित स्वेटर नहीं थी,उन्हें “सम्भव फाऊंडेशन” की मदद से विद्यालय के विज्ञान शिक्षक दीपक ने इस पुनीत कार्य को करने मे सफलता प्राप्त की। इन शिक्षक को प्रधानाचार्य ने आज सम्मानित भी किया। प्रधानाचार्य रवींद्र सैनी की प्रेरणा और अनुरोध पर शिक्षक”बेटी बचाओ, बेटी पढाओ”अभियान के अन्तर्गत समाज के सहयोग से छात्राओं के लिए अलग अलग तरह की सहायता जुटाकर उनकी शिक्षा मे योगदान दे रहे हैं। निकट भविष्य में ऐसी ही निर्धन छात्राओं को चिन्हित कर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इसमें विद्यालय के शिक्षक दीपक सिंह रावत, संभव फाउंडेशन तथा निधी रावत का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य रवीन्द्र सैनी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के हेतु राज्य शैक्षिक सम्मान ‘शैलेश मटियानी पुरस्कार’ के लिए चयनित किया जा चुका है। इस अवसर पर जयन्त कुमार सिंह, सुरेंद्र मदान, सत्यपाल चौहान, धारा सिंह, श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।

Ad