*भवाली में देर रात युवक की हत्या, नग्न हालत में सङक पर पङा मिला शव*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। भवाली कोतवाली क्षेत्र के नगारीगांव के निकट तिरछाखेत में एक युवक की पत्थरों से कूंचकूच कर निर्मम हत्या कर दी गई। बीच सड़क पर शव नग्न अवस्था में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने हत्‍यारों के साथ संघर्ष किया होगा। सुबह ग्रामीणों ने शव को नग्न अवस्था में देखा तो दहशत फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया है। पपंचानामा भरकर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
गांव के नवीन चंद्र उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व राम लाल आर्य का शव गाँव के मार्ग पर पड़ा हुआ मिला। मृतक ग्राम प्रधान के ही ताऊ का लड़का है। शव के मुंह को पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ था। पूरा मुँह खून से सना हुआ था। वहीं शव के शरीर पर रगड़ने के भी निशान हैं। शव नग्न अवस्था में था। कपड़े आसपास ही पड़े हुए थे। सुबह निकले ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया । उन्‍होंने पुलिस व प्रधान को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची ने पंचनामा भरा। और वहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में आक्रोश भी है, उन्‍होंने जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आज देर शाम मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad