भाजपा सांसद सुब्रह्राण्यम स्वामी ने श्रीधरन को केरल का मुख्यमंत्री प्रत्याशी करने पर उठाए सवाल, कहा- अब आडवाणी, जोशी को भी लड़ाओं लोकसभा चुनाव

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केरल में मुख्यमंत्री पद के लिए मेट्रोमैन श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर पार्टी के निर्णय पर सवाल उठाया है। स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि केरल में सीएम के लिए भाजपा ने 88 साल के श्रीधरन को भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया है। दूसरे शब्दों में, 75 प्लस नेताओं के लिए मार्गदर्शक मंडल के रूप में तैयार किया गया वनवास, एक सुविधाजनक कदम था। मेरा सुझाव है कि आडवाणी, एमएम जोशी और शांता कुमार को 2024 में चुनाव लड़ना चाहिए।
पार्टी में शामिल होने के बाद मेट्रो मैन श्रीधरन ने साफ किया था कि राज्यपाल पद संभालने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह संवैधानिक पद है और कोई शक्ति नहीं है और वह ऐसे पद पर रहकर राज्य के लिए कोई सकारात्मक योगदान नहीं दे पाएंगे।
स्वामी ने इससे पहले देश की अर्थव्यवस्था और चीन की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। इस साल के शुरू में ही भाजपा सांसद ने कहा था कि कोरोना वैक्सीन के उत्साह में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है। साथ ही इस बात का भी हमें ध्यान होना चाहिए कि लद्दाख में 4000 वर्गकिलोमीटर के क्षेत्र में चीन हम पर हावी है।

Ad