देहरादून। आज शाम अचानक भाजपा की काेर ग्रुप की बैठक बुलाने के बाद से सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई है। उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में भी कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह बैठक देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में होगी। जिसके लिए भाजपा के तीन सांसद नरेश बंसल, अजय भट्ट, रानी राज्यलक्ष्मी शाह के अलावा केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन कुमार, संगठन के महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार भी देहरादून पहुंच चुके हैं। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रावत और अन्य मंत्री गैरसैंण में बजट सत्र में भाग ले रहे हैं। उनके भी जल्द देहरादून पहुंचने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक की वजह से बजट सत्र का समापन समय से पहले किया जा सकता है। ताजा राजनीतिक हालातों पर विचार-मंथन के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायकों को बुलाया गया है।देहरादून में होने वाली भाजपा की इस कोर ग्रुप की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में शामिल हो रहे हैं। बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उनका स्वागत किया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए।