देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ के लिए राकेश जोशी फिर बने अध्यक्ष, हरजीत सिंह चड्ढा को प्रदेश प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ की कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से राकेश जोशी को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा ट्रांसपोर्टर नेता हरजीत सिंह चड्ढा को प्रदेश प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। आफताब हुसैन को संगठन का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया। वहीं विमल कांडपाल और नवीन पंत, जय उप्रेती कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। हरपाल सिंह सेठी को विशेष आमंत्रित सदस्य व संगठन का सलाहकार नियुक्त किया गया। इस दौरान पंडित दिया किशन शर्मा, भास्कर मेहता, गिरीश मेलकानी, हरीश मेहता, किशोर कोश्यारी, ललित पाठक, जसपाल सिंह मालदार, जसमीत सिंह, मुकेश रावत आदि लोग उपस्थित थे।


बैठक में सभी व्यवसायियों ने कहा कि आज कैंचीधाम में जाम के नाम पर माल वाहनों को रोका जा रहा है। इससे न केवल पहाड़ में सब्जी और खाद्यान्न की समस्या पैदा हो रही है, वहीं व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। इस संबंध में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कोभी विस्तार से बताया गया है पुलिस अधिकारी भी इस समस्या से अवगत हैं। कुमाऊं के नैनीताल जिले के बड़े पर्वतीय हिस्से के साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग के व्यापारी भी प्रभावित हो रहे हैं। संगठन इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad