रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने नेशनल हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर तमंचों के बल पर सेल्समैन से 80 हजार रुपये की लूट की। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी के कैद हो गई। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर रोड पर मां फ्यूल्स के नाम से नगर के इस्लाम कुरैशी का पेट्रोल पंप है। यह पंप दो महीने पहले ही खुला है। देर रात रात लगभग 11:30 बजे जब सेल्समेन ओवैस और अजय ड्यूटी पर थे तो दो बाइकों पर तीन-तीन बदमाश हथियारों समेत पंप पर आए।
एक-एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा जबकि दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर सेल्समैनों को कब्जे में ले लिया और 80 हजार रुपये लूटकर रुद्रपुर की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों ओर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कुछ नहीं पता चला। पुलिस के अनुसार घटना खुलासे के लिए के लिए दो टीमें बनाई गई है।






