*चार इंटर कॉलेज शहीदों के नाम से जाने जाएंगे, सरकार ने जारी किया शासनादेश*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के 4 सरकारी स्कूल अब शहीदों के नाम से जाने जाएंगे। शासन ने उत्तराखंड के 20 सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने को लेकर शासनादेश जारी किया है।
स्थानीय लोगों की मांग और सीएम घोषणा के अनुरूप पूर्व में शिक्षा निदेशालय ने शासन को कुछ उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक विद्यालयों के नाम परिवर्तन को लेकर प्रस्ताव भेजे थे। शासन ने शासनादेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि नाम परिवर्तन की कार्रवाई शुरू की जाए। शासनादेश के अनुसार कुमाऊं में अल्मोड़ा जिले के राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत का नाम शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत, राजकीय इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर का नाम शहीद सिपाही कुंदन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर व राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला का नाम शहीद हवलदार माधो सिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा का नाम शहीद चंदन सिंह भंडारी राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा रखा जाएगा।

Ad
Ad