*जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बङी सफलता: दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत छह आतंकी ढेर*

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के द्वारा आतंकवाद पर कड़ा प्रहार लगातार जारी है। इसके लिए बड़े पैमाने पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। कल यानी बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अनंतनाग और कुलगाम जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े छह आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने गुरुवार सुबह इसकी जानकारी दी है।।
कश्मीर जोन पुलिस ने कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट कर कहा, “दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से 4 की पहचान दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकवादियों के रूप में की गई है। अन्य दो आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। यह हमारे लिए बड़ी सफलता है।“
अधिकारियों के अनुसार, एक मुठभेड़ कुलगाम जिले में और दूसरी अनंतनाग जिले में यानी दोनों दक्षिण कश्मीर में हुई।
सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तब छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद एक मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि दूसरी मुठभेड़ पड़ोसी अनंतनाग के दूरू के नौगाम शाहाबाद इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।

Ad
Ad