खुशियों की दास्तां
अपने खेत पर सोलर प्लांट लगवाकर बहुत खुश हैं श्री नरेश सिंह
भिण्ड / भिण्ड जिले के ग्राम लावन के निवासी श्री नरेष सिंह कुशवाह ने बताया कि उनके पास 7.5 बीघा खेती है और इसी खेती में फसल उगाकर वे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उनके पास आमदनी का और कोई साधन नहीं है। श्री नरेश सिंह ने बताया कि एक बार फसल के लिए पानी लेने पर उन्हें 10 हजार रूपए खर्च करना पडते थे। एक साल में करीब पांच बार पानी पर उन्हें 50 हजार रूपए खर्च करना पडता था। जिससे उनकी पारिवारिक अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती थी। फिर उन्हें प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के बारे में पता चला तब श्री नरेष सिंह ने मध्यप्रदेश ऊर्जा निगम में आवेदन किया साथ ही सितंबर 2018 में उनके यहां सोलर प्लांट लग गया। इस पंप को लगवाने के बाद पानी पर खर्च होने वाला उनका यह पैसा पूरी तरह से बचने लगा।
श्री नरेष सिंह ने बताया कि उन्होंने जो पंप लगवाया है उसमें बैटरी आदि का भी कोई खर्च नहीं है इस वजह से पानी पर खर्च होने वाला पैसा पूरी तरह से बच जाता है और अब उन्हें अपनी फसलों को पानी देने देने के लिए किसी भी प्रकार की बिजली, डीजल और बैटरी पर पैसा खर्च नहीं करना पडता। श्री नरेष सिंह कुषवाह जी अपनी खुषी जाहिर करते हुए मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री सोलर पैनल जैसी योजना को बनाया और किसानों तक पहुंचाया जिसका मैं आज लाभ ले रहा हूं।
श्री नरेष सिंह सभी किसान भाईयों से अपील करते हैं कि सभी किसान भाई प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ लें और फसल पर होने वाले पानी खर्च को बचाएं।