जिलाधिकारी ने दिए कैंची धाम क्षेत्र के साथ ही ओखलकांडा के देवगुरु पर्वत के लिए जल संरक्षण व सवर्धन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोमवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी वंदना द्वारा स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन आथोरिटी (SARRA) के अंतर्गत जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जिले में विशेष तौर पर जिन क्षेत्रों में भूजल की कमी है उन क्षेत्रों में दीर्घकालिक योजना के अंतर्गत कार्य किए जाय ताकि भविष्य में उन क्षेत्रों में जल श्रोतों में बृद्धि के साथ ही भूजल बड़े।
जिलाधिकारी ने कैंची धाम क्षेत्र के साथ ही ओखलकांडा विकास खण्ड के देवगुरु पर्वत हेतु जल संरक्षण व सवर्धन के प्रस्ताव तैयार करते हुए इन क्षेत्रों में कार्य करने के निर्देश वन विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने कहा की कैचीधाम मेला प्रारम्भ होने से पूर्व उस क्षेत्र में जल सवर्धन के जो भी कार्य होने हैं वन विभाग उसे पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग व विकास खण्ड आपसी समनवय के साथ कार्य करते हुए वन क्षेत्रों में अधिक से अधिक चाल -खाल व खांतियों का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विभाग 50 फीसदी धनराशि विभागीय खर्च करे और 50 फीसदी धनराशि सारा से उन्हें मिलेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में जितने भी अमृत सरोवर बने हैं उनका स्थलीय निरिक्षण करले, जिनमें पानी संचय व सवर्धन की संभावनाऐं हैं उनके प्रस्ताव तैयार करते हुए कार्य किए जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि भवाली एवं भीमताल क्षेत्र में एक अभियान चलाकर इन क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं जल संचय के कार्य कराए जाय इसे जन अभियान के रूप में लिया जाय। इस क्षेत्र के सभी जल श्रोतों को पुनर्जवित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुवा है उस क्षेत्र के लोगों व कार्मिकों को सम्मानित किया जाय तथा जहाँ कार्य सही नहीं हो रहे हैं उन क्षेत्रों का जिला पंचायत राज अधिकारी निरिक्षण करते हुए वहाँ कार्य कराऐं. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ जहाँ होटल रिजॉर्ट, होमस्ते बने हैं उन्हें जल संचय हेतु भी प्रेरित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी उनके क्षेत्रातर्गत सारा अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में सदस्य सचिव (SARRA)/उप निदेशक, जलागम प्रबन्धन द्वारा जिले में जल संचय व संरक्षण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कैचीधाम में बन रहे अमृत सरोवर का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश वन प्रभाग नैनीताल को दिये। इसके अतिरिक्त भालू गाड़, नैनीताल वन प्रभाग के 17 गधेरो व रामनगर, वन प्रभाग के प्रस्तावित 5 गधेरों के विस्तृत प्राक्कलन शीघ्र बनाने हेतु भी सम्बंधित को निर्देश दिए। बैठक में लघु सिंचाई विभाग को जिले के मैदानी क्षेत्रों में भू-जल सम्भरण हेतु रिचार्ज शॉफ्ट के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad