उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। देर रात हरिद्वार में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 577 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार जिले की एटीडीएफ की टीम ने चंडीघाट पुलिस चौकी थाना श्यामपुर हरिद्वार के पास चेकिंग करते हुए सूरज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम रामपुर थाना पाना तहसील रामपुर जिला छपरा बिहार और सोनू सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर बरेली से स्मैक लेकर आ रहे थे। पूछताछ में तस्करों ने पूछताछ में काफी जानकारी दी है, जिसपर आगे कार्यवाही की जा रही है।
इसके अलावा भी एक अन्य मामले में विकासनगर कोतवाली पुलिस ने रविवार रात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक युवक को चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को अपनी पहचान दिलशाद निवासी वार्ड नंबर 13 ढकरानी बताई है। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Ad