मुख्यमंत्री के इस्तीफे की चर्चा तेज, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को लेने सरकारी हेलिकॉप्टर श्रीनगर पहुंचा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून पहुंच गए हैं। उनके देहरादून पहुंचते ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम सुबह करीब 11 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम त्रिवेंद्र के शाम चार बजे राजभवन जाने की चर्चा है। हालांकि राजभवन ने इससे इनकार किया है। जानकारी के अनुसार, सीएम ने राजभवन से अभी तक कोई सूचना नहीं है। वहीं, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र शाम तीन बजे मीडिया से बात करेंगे। उधर, मंत्री धनसिंह रावत भी श्रीनगर से देहरादून के लिए निकल गए हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह शाम को फिर देहरादून आएंगे। चर्चाएं हैं कि सीएम इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बताया गया है कि धन सिंह रावत को लेने के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर श्रीनगर भेजा गया है।

Ad