मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा, राज्य का हर आदमी परेशान: इंदिरा ह्रदयेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि महज मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा। पिछले चार साल में भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान है। कर्मचारी से लेकर आम वर्ग तक आंदोलित रहा। मगर सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। डा. इंदिरा ने कहा कि भाजपा के पास न कोई ऐसा चेहरा है और न ही अलाद्दीन का चिराग, जो जनता को संतुष्ट कर सके। 2022 के बाद कांग्रेस ही प्रदेश का विकास करेगी।
नेता डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि लंबे समय से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने का मामला सुर्खियों में था और जिन नामों को लेकर अभी कयास लगाए जा रहे हैं। उनमें भी कोई ऐसा चेहरा नहीं जो कि आगे सरकार बनाने में सफल हो सके। वैसे भी जनता अब पुराने व नए सीएम को तुलनात्मक नजरिये से देखेगी। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक सरकार चेहरे की बजाय जन कल्याण नीति पर चलती है। गैरसैंण से लेकर दून तक कर्मचारी व आम लोग अपनी समस्याओं को आंदोलन में डटे। लेकिन 2017 से अब तक सरकार ने इनकी सुध नहीं ली।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा भाजपा नेतृत्व को मुख्यमंत्री बदल कर कोई फायदा होने वाला नहीं है। उत्तराखंड की जनता भाजपा को जन विरोधी फैसले के बाद सङक सिखानः को तैयार बैठी है।

Ad