प्राधिकरण के खिलाफ राज्य स्तर पर आंदोलन की तैयारी में व्यापार प्रतिनिधिमंडल: नवीन वमाॅ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला विकास प्राधिकरण को वापस लेने की हवाई घोषणा के विरोध में व्यापार मंडल मुखर हो गया है।प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि होली के बाद व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने प्राधिकरण तुरंत वापस नही लिया तो संगठन को घरना प्रदर्शन के बाद प्रदेश बंद भी करना पड़ेगा। प्रदेश महासचिव प्रकाश मिश्रा ने कहा कि विकास प्राधिकरण के प्रावधान विकास में बाधक हो रहे हैं और इसके माध्यम से भ्रष्टाचार का बोलबाला हो रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल ने बताया कि  ज्यादातर इकाइयों में चुनाव संपन्न करा लिए गये कुछ इकाइयों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। श्रीनगर, ऋषिकेश, रूड़की, हल्द्वानी, सितारगंज, खटीमा, कोटद्वार, पिथौरागढ, रानीखेत में इस माह के अंत तक चुनाव संपन्न हो जायेगे। उन्होंने कहा कि संगठन में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होते हैं और  व्यापारी स्वयं अपना नेता चुनता है । प्रमोद गोयल ने कहा कि सभी नगर इकाई जिलाध्यक्ष के द्वारा दी गई चुनाव आचार संहिता का पालन करेंगे।हमे  होली तक सभी इकाइयो के चुनाव संपन्न कराने हैं उसके बाद आन्दोलन में जुट जायेंगे।  संयुक्त महासचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा 13 मार्च को रुद्रप्रयाग तीन नवनिर्वाचित इकाइयो के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष इस माह में उधमसिह नगर  काशीपुर और रुड़की की कई नगर इकाइयो के शपथग्रहण समारोह में भागीदारी करेंगे। रुद्रप्रयाग जाने वालो में बाबूलाल गुप्ता, एन सी तिवारी, प्रमोद गोयल, हर्षबर्धन पाण्डे सम्मिलित रहेंगे ।

Ad