हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दीना हल्दूचौड़ में स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर गांवों में स्वच्छता और नालियों में सफाई का कार्य कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेम चन्द्र, डॉ.गीता तिवारी पाण्डे, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.इन्द्र मोहन पंत, प्रधानाध्यापक भुवन चंद गुणवंत, बी.डी.दुर्गापाल, तारा मेहरा, जयपाल, राकेश कुमार, दीपक फुलारा, बी.सी.सनवाल, नितीश कुमार धारियाल और राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
Home Uttarakhand *लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय: स्वयंसेवियों ने किया योगाभ्यास, क्वीज प्रतियोगिता...