*” द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री सीआरपीएफ के घेरे में वाई कैटेगिरी की सुरक्षा*

ख़बर शेयर करें -

मुंबई। हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की वजह से सुर्खियों में आए मशहूर फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. सरकार के सूत्रों के अनुसार, उन्हें यह सुरक्षा सीआरपीएफ के जवान मुहैया कराएंगे और यह सुरक्षा पूरे भारत के लिए है. हाल ही में उनकी आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जहां तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं. हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है।
विवेक अग्निहोत्री हिंदी फिल्म जगत में नया नाम नहीं हैं. वह कई वर्षों से बॉलीवुड में हैं और कई फिल्में बना चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई है. इसे लेकर सियासत गर्म है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार और उन्हें वहां से किस तरह भागने को मजबूर किया गया उसको दिखाया गया है. बस इसी को लेकर विवाद है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इसे दिखाने को भाईचारा खत्म होने से जोड़कर देख रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं इसे सपोर्ट करने वालों की संख्या भी बहुत है. इन सब विवादों की वजह से विवेक चर्चा में हैं और अब उन पर हमले का खतरा भी बढ़ गया है.
बता दें कि इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे बंपर रेस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक यह मूवी 90 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. इसे देखने के लिए लोगों में बहुत क्रेज दिख रहा है।

Ad