उत्तराखंड मंत्रिमंडल से तीन पुराने चेहरे हटेंगे, भगत, चुफाल, धामी, खंडूरी भट्ट, यतीश्वरानंद को मिल सकता हो स्थान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों की छुट्टी होने की संभावना जताई जा रही है। हरिद्वार से मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने की स्थिति में हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत को हराने वाले विधायक यतीश्वरा नंद को जगह मिल सकती है। ऊधमसिंह नगर से गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय के स्थान पर युवा चेहरा पुष्कर सिंह धामी मंत्री बन सकते है। नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल का स्थान पक्का माना जा रहा है। इसके अलावा श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज, बाजपुर के विधायक यशपाल आयॅ, कोटद्वार के विधायक हरक सिंह रावत को फिर से मंत्रिमंडल में स्थान मिलना तय है। सोमेश्वर की विधायक रेखा आयाॅ की मंत्रिमंडल से छुट्टी की संभावना बताई जा रही है। महिला कोटे से यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी का स्थान पक्का माना जा रहा है। पूवॅ पाटीॅ अध्यक्ष व डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल के भी मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। बद्रीनाथ सीट से मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा सीट छोड़ने की घोषणा करने वाले महेंद्र भट्ट को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Ad