पिथौरागढ़ के झूलाघाट में दादी और पोती काली नदी में बही

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट विकास खंड के झूलाघाट के पास दादी और पाती काली नदी में बह गए। देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के मुताबिक झूलाघाट से करीब पांच किमी दूर सीमू के लाटेश्वर मंदिर में जनेऊ संस्कार चल रहा था। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पास के कानङी गांव की तारा देवी ( 52 ) पत्नी खङक सिंह रावत व उसकी पोती लतिका (8 ) पुत्री सुरेश रावत भी पहुंचे थे। वापसी में पोती का पैर फिसल गया, वह काली नदी में गिर गई। बचाने के लिए दादी ने भी नदी में कूद मार दी थी। दोनों नदी में बह गए।उनकी तलाश जारी है। सूचना पर झूलाघाट थाने के एसआइ चंद्र सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके को रवाना हुआ और सप्तड़ी एसएसबी चौकी से जवान भी पहुंचे । थानाध्यक्ष तारा सिंह राणा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

Ad
Ad