देहरादून। कुंभ मेला के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कुंभ के अधूरे कार्यों को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय नैनीताल ने टीम का गठन किया था। हाईकोर्ट की टीम ने सोमवार को ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अधिकारी के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मेला कार्यों को परखा। दरअसल हरिद्वार निवासी सचिन डबराल ने उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर कर अवगत कराया था कुंभ मेला के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की कोरोनावायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है।
उच्च न्यायालय ने कुंभ मेला कार्यों को भी याचिका से जोड़ा था। इस मामले में उच्च न्यायालय ने एक विशेष टीम का गठन किया था। यह टीम बीते रविवार को हरिद्वार में मेला कार्यों का निरीक्षण कर चुकी है। सोमवार को यह टीम ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट में सिंचाई विभाग और एमडीडीए के द्वारा किए गए कार्यों को टीम के सदस्यों ने मौके पर जाकर देखा। यहां पड़ी निर्माण सामग्री को लेकर टीम सदस्यों ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। टीम ने जिला प्रशासन और कुंभ मेला प्रशासन समेत पुलिस को निर्देश दिए कि मुख्य पर्व और स्नान के रोज घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी यहां पूरे समय तैनात रहने के लिए कहां गया है। हाईकोर्ट की टीम ने वीरभद्र क्षेत्र में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।