*दो साल से बंद पङा है हल्द्वानी का तरणताल, डीएम के सामने उठी समस्या*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में खेल विभाग द्वारा संचालित तरणताल पिछले दो वर्ष से बंद पता है। इसके चलते स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अभ्यास करने का अवसर नही मिल रहा है। इस कारण से बच्चे प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से वंचित रह जाते हैं। सन् 1998 में तरणताल का विधिवत शुभारंभ बंशीधर भगत द्वारा किया गया था लेकिन सन् 2020 में कोरोना महामारी के बाद से तरणताल फिल्टर प्लान्ट खराब होने के कारण बंद कर दिया गया। हल्द्वानी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कई बार खेल विभाग व खेल मंत्रालय से इस संदर्भ में लिखा लेकिन खेल मंत्रालय में बच्चों के भविष्य के लिए कोई पैसा नहीं है । हल्द्वानी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि उन्होंने आज जिलाधिकारी को इस विषय में अवगत कराया और फ़िल्टर प्लांट बदलवाने की मांग के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। उनके साथ संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन बोरा , महामंत्री गोपाल बेलवाल उपस्थित थे।

Ad