*अप्रैल महीने की गर्मी ने तोङा 52 साल का रिकॉर्ड, अभी और रहेगी भीषण गर्मी*

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने बृहस्पतिवार को अप्रैल माह में नया रिकॉर्ड बना दिया है। लू व तपती गर्मी के बीच पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि बीते 52 सालों में दूसरी बार सबसे अधिक गर्म रहा। इससे पहले 1969 से 2022 के बीच 18 अप्रैल 2010 को 43.7 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंचने का रिकॉर्ड है। विभाग ने यलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। हालांकि, शुक्रवार की शाम को आंधी-तूफान आने से गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच अधिक 43.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 23 डिग्री सेल्सियस रहा दिनभर तेज धूप निकली रही और लू चलने से लोगों का बुरा हाल रहा। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 16 से 59 फीसदी रहा। वहीं, दिल्ली के बाहरी इलाकों में गंभीर स्तर की लू रिकॉर्ड की गई।

Ad
Ad