*जिला क्रिकेट लीग: रणजी खिलाड़ी कार्तिक जोशी की फिरकी में फंसे हल्द्वानी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कमलुवागांजा के जी एन जी क्रिकेट एरिना में जिला लीग के मैच में आज का मैच हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया,हल्द्वानी क्रिकेट क्लब के कप्तान गौरव अधिकारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब की टीम 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 65 रन बनाकर पवेलियन लौट आई,टीम के लिये सबसे ज्यादा रनों का योगदान गौतम चंद ने 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर दिया,इसके अलावा सबसे बड़ा योगदान अतिरिक्त 23 रनों का रहा,हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी के लिये रणजी खिलाड़ी कप्तान कार्तिक जोशी ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को जमने का मौका नही दिया,बल्लेबाज तू चल में आता हूँ ,करके पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई, कार्तिक जोशी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट इसके अलावा,रवि सिंह और कार्तिक तिवारी ने भी 2–2 विकेट लिये,जवाब में उतरी हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 9.5ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर बना लिया और 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की। टीम के लिये,रोहन जोशी ने 3 चौके 1 छक्के की मदद से 25 रन कार्तिक जोशी ने 3 चौके की मदद से 15 रन *नाबाद बना कर टीम को विजय दिला दी,हल्द्वानी क्रिकेट क्लब के लिये गौरव अधिकारी /कुशाल सिंह ने 1/1 विकेट लिया, मैच के अंपायर विजय आर्या और निश्चय मेहरा ने की जबकि स्कोरर पवन राणा और दया पनेरू ने निभाई,इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,मनोज भट्ट, नवीन जोशी,संजय चौधरी मौजूद थे,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि कल का मैच तनमय क्रिकेट एकेडमी और यंग बॉयज क्लब के मध्य प्रातः 6.30 बजे से खेला जायेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad